ग्राम राई में चरनोई की भूमि पर अवैध कब्‍जा कर की गई फसल, ग्रामीणों ने की शिकायत - Kolaras



कोलारस - कोलारस तहसील के अंतर्गत आने  वाले ग्राम राई में लाल मुरम की पठार पर चरनोई की शासकीय भूमि स्थित है जिस पर ग्रामीणों द्वारा कई दसकों से अपने पशुओं को चराया तथा इसी भूमि पर सभी ग्रामीणों के पशु बैठते है साथ आवारा पशु भी इसी भूमि पर चरने के लिये आते है साथ ही इसी भूमि पर नल जल योजना का शासकीय नलकूप भी स्थित है उक्‍त भूमि पर ग्राम राई के निवासी बाली कुशवाह द्वारा भूमि को जोत कर तिली की फसल बोई गई है जिसका आज ग्रामीणों द्वारा पंचनामा व आवेदन बनाकर शिकायत की गई हैा

ग्रामीणो द्वारा दिया गया पंचनामा -

हम ग्राम राई के ग्रामवासी पंचनामा लिख दीना कि, ग्राम राई में चरनोई जिसमें शासकीय नरसरी एंव नल जल योजना का शासकीय नलकूप मय के. सिंग के है। उसमें ग्राम राई के निवासी बाली कुशवाह पुत्र श्री रामकिशन कुशवाह के द्वारा पूरी जमीन को जो लगभग 8-10 बीघा जमीन का अतिक्रमण कर फसल की बुबाई कर दी है एवं जो शासकीय नलकूप लगा हुआ था उसको को भी क्षतिग्रहस्त कर कर वोर में फत्तर डाल दिये गये हैं जिसे आने वाले समय में ग्राम में नल योजना के तहत पानी की सफलाई होनी थी और ग्राम के पशुओ के लिये भी बैठने के लिये जगह भी नही बची हैं जिससे ग्रामवासीयो की फसल को काफी नुकसान हो रहा हैं हम ग्रामवासी पंचनामा लिख दीना वक्त जरूरत काम आवे ।

इनका कहना है - 

हमारे गावं से लगी हुई करीब 10 बीघा जमीन चरनाेई की भूमि है जहा पर हमारे व हमारे गांव के पशु चरने के लिये जाया करते थे आज उक्‍त चरनाेई की भूमि पर अवैध कब्‍जा कर फसल बोई जा रही है इसी शिकायत भी हम ग्रामवासियों द्वारा कोलारस तहसील में की है तथा आगे भी हम इसकी शिकायत जिला कलेक्‍टर से करेंगे - राकेश बैरागी ग्राम राई 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म