अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति के सर्वेक्षण में लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - एसडीएम पोहरी मोतीलाल अहिरवार ने तहसील बैराड़ की पटवारी हल्का भौराना की पटवारी वैशाली पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। संबंधित पटवारी द्वारा अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति के सर्वेक्षण कार्य को गंभीरता से न लेने, फसल क्षति की प्रारंभिक रिपोर्ट तहसीलदार को प्रस्तुत न करने तथा बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय पर अनुपस्थित पाए जाने पर यह कार्यवाही की गई है।

वैशाली पाठक पटवारी हल्का नंबर 116 भौराना तहसील बैराड़ को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में  मुख्यालय तहसील कार्यालय पोहरी रहेगा। पटवारी हल्का 116 भौराना का अतिरिक्त प्रभार हल्का पटवारी बूडदा आनंद शर्मा को दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म