कोलारस - कोलारस परगने के दो प्राचीन मंदिर जिनमें कोलारस नगर में कुण्डन सरकार हनुमान जी महाराज का मंदिर दूसरा बदरवास ब्लॉक के ग्राम गुढ़ाल में स्थित हनुमान जी महाराज का विशाल प्राचीन मंदिर वर्तमान में समय में दोनो ही मंदिर भूमि विवाद के चलते अखाड़े में तब्दील होते दिखाई दे रहे है जिसका सबसे बड़ा असर भक्तों पर पड़ रहा है दोनो ही मंदिरों पर जहां पूर्व में मंगलवार एवं शनिवार को भक्तों का मेला लगता था वहां आज भक्तों के लाले पड़ रहे है दोनो ही मंदिर जमीन के चलते विवाद का विषय बने हुये जिसमें कोलारस क्षेत्र के धर्म प्रेमी भक्तों की मांग कोलारस विधायक से है कि वह उक्त दोनो मंदिरों के मामले में हस्ताक्षेप कर कलेक्टर से मंदिरों को शासकीय मंदिर घोषित कराकर पुजारी की नियुक्ति करवाने की व्यवस्था करें जिससे भक्तों की आस्था पुनः वरकरार बनी रहे और पूर्व की तरह मंगलवार एवं शनिवार को पुरूष एवं महिला भक्तों का आना जाना दोनो मंदिरों पर प्रारम्भ हो सकें।
कोलारस नगर के वार्ड क्र. 01 में एसडीएम कार्यालय के पीछे अति प्राचीन सिद्ध स्थल मौजूद है जहां हनुमान जी महाराज के साथ - साथ महादेव जी का परिवार भी विराजमान है उक्त मंदिर की वर्षो से सीयाराम बाबा व्यवस्था देखते आये थे उनके निधन के बाद मंदिर का ट्रष्ट सामने आने के बाद विवाद खड़ा होना प्रारम्भ हुआ और मंदिर की जमीन को लेकर विवाद इतना बड़ गया कि मंदिर पर आये दिन विवाद होने लगे जिसके चलते हनुमान जी महाराज की सेवा तक में बांधा उत्पन्न होने लगी यदि समय रहते विवाद का हल नहीं हुआ तो आने वाले समय में कुण्डन मंदिर की सेवा खतरे में पड़ जायेगी और जमीन के विवाद को लेकर बड़ी घटना कहें या बलि तक की स्थिति बन जाये तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।
बदरवास ब्लॉक के ग्राम गुढ़ाल के पास अति प्राचीन हनुमान जी महाराज के साथ शिव परिवार के मंदिर बने हुये है उक्त मंदिर पर कई वर्षो से शिवपुरी के एक पुजारी सेवा पूजा का कार्य देख रहे थे जिसके बाद उन्होंने मंदिर की जमीन अपने नाम करा ली और शोषण के एक मामले में ग्रामीण जनों ने उन्हें मंदिर से तक वेदखल कर दिया उसके बाद चंद लोग मंदिर के ट्रष्ट बनाने से लेकर हनुमान जी की सेवा करने की जगह मंदिर की जमीन पर निगाह गढ़ाये बैठे है हनुमान जी की सेवा से ज्यादा चंद लोगो को मंदिर की जमीन से लगाव है ऐसे में गुढ़ाल मंदिर पर ही आने वाले समय में कई दावेदार सामने आ सकते है कोलारस के कुण्डन मंदिर की तरह बदरवास के गुढ़ाल मंदिर को भी शासकीय मंदिर घोषित कर पुजारी की नियुक्ति कराने के लिये धर्म प्रेमी लोगो ने कोलारस विधायक महेन्द्र यादव से हस्ताक्षेप कर कलेक्टर से आदेश जारी करवाने की मांग की है।