सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले तहसील खनियाधाना में हुआ विवाद फरियादीगण पहलें पुलिस अधीक्षक कार्यालय बताया कि दिनांक 24.9.24 को साम 5 बजे फरियादी के साथ घर में घुसकर मारपीट के साथ - साथ खाने पीने ओढने बिछाने एवं किराना की दुकान में लूट कर भागे बराह जाति के लोग जमीन को लेकर हुआ विवाद आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुुुहार।
सोनू ने जानकारी देते हुये बताया कि -
फरियादीगण ग्राम मुढिया तहसील खनियाधाना के निवासी होकर हम जिस जमीन पर कब्जा कर अपनी बाखरे बनाये है जोकि करीबन 20 साल से निवास करते चले आ रहे है उक्त जमीन को छिनाने के लिय ग्राम मुढिया के बराहर जाति के लोगो के द्वारा हमला हम पर बोल दिया जिसमे खाने पीने ओढने बिछाने सिलेन्टर उसका चूल्हा एवं लाठी लुहोंगी से मारपीट की जिसकी रिपोर्ट हमने थाना खनियाधाना में की तो लूट का मुकदमा कायम तो नही किया धारा 151 बनाकर दोनो को बन्द कर दिया।
छक्की पुत्र परमा बराहर प्राणी पुत्र परमा रन्धोर पुत्र निरपा नगर सेनिक गंधराम पुत्र दिल्ला भूरा पुत्र दिल्ला रोहित पुत्र प्राणी भूरा पुत्र दिल्ला शिवकुमार पुत्र निरमा जाटव बबली पत्नि छक्की मिथलेश पत्नि गंधराम रंजना पत्नि भूरा लीला पत्नि प्रागीलाल अनिल उक्त लोग एक राही होकर आये हम हमारी सभी की मारपीट कर दी जिसमें लाठी लुहॉगी लेकर और महिलाएँ डन्डे लेकर आई और हमारी मारपीट करदी जिसमें सभी को चोटे आई उदल की पत्नि सुसमा की उँगली शिवकुमार के द्वारा मूंह से चबा दी इस प्रकार से उक्त सभी के द्वारा हमारा पूरा घर का सामान तहस नहस कर दिया जिसमें पूरा सामान कुआ मे फेक दिया करीबन 50 हजार रूप्ये का नुकसान कर दिया दो मोटर साईकिलो में तोफ फोड करदी जिसमें करीबन 10 हजार रूप्ये का नुकसान कर दिया किराना का डिब्बा था उसमें करीबन 15 हजार का सामान था वह पूरा सामान यह लोग भर कर ले गये खेती की बारी करने की जाली 7000 सात हजार रूपये की इसको उठाकर ले गये है मौके पर इन्द सिंह यादव बजभान सिंह यादव रामलाल यादव ओमकार हेमराज और ग्राम के बहुत से लोग थे इनके द्वारा घटना को देखा है
हम लोग पिटकर थाने आये तो बंशकार समाज का भा०ज० प० का मण्डल अध्यक्ष था उसने टी०आई० एवं बी0एम0ओ को फोन कर दिये तो हमारी कोई सुनवाई नही की और धारा 151 का प्रकरण दोनो पर कायम कर दिया और सभी को तहसील से जमानत पर छोड दिया।