सागर शर्मा शिवपुरी - माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में बाघिन MT-3 ने नन्हें शावकों को जन्म दिया हैं यह खुशी आज मंगलवार को दुगनी को गई है क्योंकि आज के दिन ही हमारे देश भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन है।
माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के उप संचालक ने बताया कि माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी सभी को नन्हें शावकों के आगमन की बधाई देता है नन्हें शावकों का आना इस बात का द्योतक है कि माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में बाघों की पुर्नस्थापना सफल रही है और भविष्य में यहाँ बाघों की एक अच्छी संख्या स्थापित होगी लगभग डेढ साल के इन्तजार के बाद माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में खुशी की लहर आई है वर्षों बाद माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघ के नन्हें शावकों का आगमन हुआ है बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से 10 मार्च 2023 को आई बाघिन MT-3 ने नन्हें शावकों को जन्म दिया है एक शावक की तस्वीर आज मंगलवार को कैमरा ट्रेप में प्राप्त हुई है।
Tags
Shivpuri