सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुुुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र की है जहा आज महिला द्वारा अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक राठौड शिवपुरी के समक्ष आकर अपनी साथ हुई अश्लील छेडखानी दुष्कर्म की शिकायत की शिकायत में महिला द्वारा बताया गया कि मंगलिया परिहार द्वारा महिला के साथ अश्लील छेड़खानी एवं दुष्कर्म किया गया महिला से शिकायत करने की बात कहने पर आरोपी मंगलिया परिहार व उसके पुत्रों द्वारा महिला के साथ मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकियां दी जा रही है इसको लेकर आज मंगलवार को पीडित आदिवासी महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक राठौड से न्याय की गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार - महिला ग्राम थरखेड़ा पुलिस थाना अमोला तहसील नरवर जिला शिवपुरी म०प्र० की निवासी होकर अनुसूचित जन जाति वर्ग की गरीब महिला है।
पीडित महिला द्वारा बताया गया कि - महिला का पति संतोष आदिवासी मजदूरी करने बाहर गया हुआ था तभी उसी दौरान दिनांक 10.09.2024 को ग्राम थरखेड़ा में पड़ौस में रहने वाला मंगलिया परिहार पुत्र नन्हें परिहार रात्रि के समय महिला के घर में घुसकर महिला के साथ बदनियतीपूर्वक अश्लील छेड़खानी करने लगा जिस पर महिला ने आपत्ति की तो आरोपी ने महिला को तलवार से जान से मारने की धमकियां दी तथा महिला को भयभीत करके महिला के साथ बलात्कार किया।
महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ौस में रहने वाले कल्लू आदिवासी पुत्र सोबी आदिवासी वहां आ गया उसने आरोपी को भगाया आरोपी द्वारा जाते जाते महिला को धमकियां दी गई कि कहीं शिकायत की तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा।
महिला द्वारा अपने परिवारजन को उक्त अपराध की जानकारी दी गई तदुपरांत पुलिस थाना अमोला में जाकर शिकायत की गई परन्तु न कायमी की गई न ही कार्यवाही की गई न ही महिला का मेडीकल परीक्षण करवाया गया।
आज मंगलवार को महिला ने थाना पुलिस अमोला द्वारा उक्त मामले में कोई कार्यवाही न किये जाने के कारण आज पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड से न्याय की गुहार लगाई।