गुरूवार को इन ग्राम पंचायतों में लगेंगे आधार अपडेशन कैम्प - Shivpuri



शिवपुरी - नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है गुरुवार 19 सितंबर को आधार शिविर ब्लॉक कोलारस के ग्राम बरखाड़ी, खजूरी, ब्लॉक नरवर के ग्राम करूआ, ब्लॉक पिछोर के ग्राम वीरा, सिर्मरा, सड़मायापुर, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम अमूहाय, खजरा, मूहासा, ब्लॉक पोहरी के ग्राम परासरी, बिलौआ, डोभा, ब्लॉक बदरवास के ग्राम पगारा, खोरोना, दुवाई, लोकसेवा केंद्र बदरवास, ब्लॉक करैरा के ग्राम जयानगर, बघरासाजौर, सलैयाकरैरा, बांसगढ़, ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम करोठा, इरावन में आयोजित किए जाएगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म