पं.दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय व्याख्यान माला आयोजित - Shivpuri



पंडित दीन दयाल जी के एकात्म मानववाद के दर्शन को हम सभी को आत्मसात करना चाहिए- प्रमोद भार्गव  

शिवपुरी - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर पीएमश्री शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के विधि विभाग के सभागार में पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। 

इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति शिवपुरी की अध्यक्ष सुषमा पांडेय एवं मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार प्रमोद भार्गव, विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दिग्विजय सिंह सिकरवार, वरिष्ठ समाजसेवी सुश्री शुभ्रा शर्मा, जिला समन्वयक डॉ.रीना शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता और पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जन अभियान  परिषद  की जिला समन्वयक डॉ. रीना शर्मा द्वारा स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रमोद भार्गव ने पं दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला जिसमें सूचना का अतिवाद बह रहा है और प्रकृति के बिना कुछ भी नहीं बना सकते हैं इसलिए इसका अति दोहन नहीं करना चाहिए। पं दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि अंतिम छोर के व्यक्ति का विकास ही अंत्योदय है हिंदी भाषा अन्य भारतीय भाषाओं से श्रेष्ठ है।

प्रो दिग्विजय सिंह सिकरवार जी ने दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद पर बोलते हुए बताया कि उनकी समन्वयवाद की जो दूरदृष्टि थी उसे आज के समय में हमे आत्मसात करने की जरूरत है। वे हमेशा भौतिकवाद एवं मानववाद के पक्षधर रहे।  मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति शिवपुरी की अध्यक्ष डॉ.सुषमा पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंत्योदय और एकात्म मानववाद के सिद्धांतों को सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भारत में लागू करना प्रारंभ किया था आज भारत दीनदयाल जी के सिद्धांतों पर चलकर ही निरंतर तरक्की की ओर अग्रसर है। व्याख्यान माला को सुश्री शुभ्रा शर्मा  ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज के समय में अंत्योदय की चिंता करते हुए अंतिम छोर के व्यक्ति की सेवा करना ही उनको सही अर्थों में श्रद्धांजलि होगी। 

कार्यक्रम का संचालन महेश सिंह परिहार विकासखंड समन्वयक नरवर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के सभी विकासखंड समन्वयक गण, प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्थाओं, सीएमसीएलडीपी मेंटर्स व विद्यार्थी तथा अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म