सागर शर्मा शिवपुरी - फरियादी द्वारा श्रीराम फायनेंस कार्पोरेशन शाखा पिछोर से अपनी पुत्री की शादी में एक टू व्हीलर गाडी स्पेलेण्डर प्लस कय की जाकर फायनेंस कराई थी, जिसमें प्रार्थी द्वारा संपूर्ण धनराशि की नगदी व किस्तो के माध्यम से जमा करा दी लेकिन फायनेंस कंपनी के दो एजेन्ट सुरेन्द्र गुर्जर जिसका मोबा. 7047611370 व सुरेन्द्र लोधी जिसका 9575073606 द्वारा फरियादी व मेरी पत्नि का आधारकार्ड उक्त ऋण की एनओसी देने हेतु लिया गया था लेकिन उक्त लोगों ने मेरे नाम से फर्जी ऋण निकालने व उसकी तीन किस्ते जमा करने के लिये जांच कराई जाकर उक्त लोगों के विरूद्ध धोखाधडी का प्रकरण कायम करवाये जाने के लिये फरियादी ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राठौर से लगाई गुहार ।
जानकारी के अनुसार कमलसिंह लोधी पुत्र हरभान लोधी निवासी ग्राम पायगा तहसील पिछोर थाना मायापुर जिला शिवपुरी म.प्र. का निवासी हैा और कृषि कार्य कर अपना व अपने परिवार का जीवनयापन करता हैा
कमलसिंह लोधी द्वारा दी जानकारी के अनुसार - फरियादी द्वारा अपनी पुत्री श्रद्धा लोधी की शादी में एक टू व्हीलर गाडी स्पेलेण्डर प्लस को दसमेश ऑटो मोबाईल स्थित बाचरोन चौराहा पिछोर जिला शिवपुरी से दिनांक 10.05.2022 को राशि 85,800 रूपये में कय की थी, जिसमें फरियादी द्वारा उक्त दिनांक को नगदी 20000 रूपये जमा कर दिये व दो दिन बाद 3500 रूपये जमा कर बाकी राशि 62,300 रूपये श्रीराम फायनेंस कार्पोरेशन शाखा पिछोर जिला शिवपुरी से कराई थी, जिसमें फरियादी द्वारा संपूर्ण धनराशि की नगदी व किस्तो के माध्यम से जमा करा दी।