सागर शर्मा शिवपुरी - एक ओर शिवपुरी कलेक्टर गाय माताओं की सुरक्षा हेतु उन्हें गौशाला भेजने का आदेश तो जारी करते है लेकिन उस पर अमल केवल और केवल 5 प्रतिशत ही दिखाई दे रहा है एक ओर राज्य मार्ग पर आये दिन हो रहे एक्सीडेंट इस बात की पुष्टि करते हुये नजर आ रहे है कि कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री जी का आदेश केवल एक खाना पूर्ति है उस पर अमल केवल और केवल 5 प्रतिशत ही दिखाई दे रहा है।
इसी क्रम में बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पोहरी मोहना मार्ग पर ग्राम टोडा के पास शनिवार की रात करीब 10:00 बजे गाय को बचाने के चक्कर में ट्रोला पलट गया ट्रोला में भरे चने के कट्टे बिखर गए हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई हादसे में चालक और ट्रोला का सहायक मामूली रूप से घायल हुए है ट्रोला के सहायक ने बताया कि अचानक सड़क पर गाय सामने आई और बचाने के चक्कर में ट्रोला सड़क पर पलट गया वह पोहरी से दिल्ली जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को पोहरी के सरकारी गोदाम से ट्रोला क्रमांक - आरजे 11 जीसी 9336 चना भरकर दिल्ली जा रहा था तभी बैराड़ से निकल कर ट्रोला टोड़ा गांव के नजदीक पहुंचा तभी अचानक एक गाय सड़क पर ट्रोला के सामने आ गई जिससे ट्रोला अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया ट्रोला में भरे चने के कट्टे सड़क से नीचे बिखर गए हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे ट्रांसपोर्टर ने चने के कट्टे दूसरे ट्रक में लोड करा कर ट्रोला को क्रेन की मदद से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।