शिवपुरी - 33 के.व्ही. होमगार्ड फीडर से जुड़े 11 के.व्ही. जवाहर कालोनी फीडर, इमामबाडा फीडर तथा 33 के.व्ही. फतेहपुर फीडर तथा फूड पार्क फीडर अंतर्गत आने वाले फीडरों पर 8 सितम्बर को आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33/11 के.व्ही. बाणगंगा उपकेंद्र से जुड़े 11 के.व्ही. जवाहर कालोनी फीडर, इमामबाडा फीडर के बंद रहने से प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जाधव सागर रोड, स्टेडियम रोड, हवाई पटटी, महल सराय, जवाहर कालॉनी, अम्बेडकर कालोनी, पी.एस.क्यू लाईन, यादव मोहल्ला, बड़ा बाजार, महल सराय, हरिजन बस्ती, शीतौले की कोर्ट, इमामबाडा, जवाहर कालोनी के इत्यादि आस पास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही. फतेहपुर फीडर तथा फूड पार्क फीडर अंतर्गत आने वाले फीडरों के बंद रहने से 8 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक फतेहपुर, मनियर, लालमाटी, गणेश कालोनी, माधव नगर, गयात्री कालोनी, हनुमान कालोनी, पोहरी रोड़, न्यू बस स्टेन्ड, श्री राम कालोनी, सिटी सेन्टर, एस.पी. कोठी के पीछे, अमर विहार कॉलोनी, करन सिंह आरा मशीन, धाकड मोहल्ला, पुलिस लाईन कन्ट्रोल रूम, इन्ड्रस्टियल एरिया बडौदी बड़ा गाँव का क्षेत्र, फूड पार्क से संबंधित क्षेत्र, राईन मार्केट, होटल ग्रीन व्यू, एसपीएस के पास, मास्टर फूड कालोनी, नवाव सहाब रोड, राघवेन्द्र नगर, खन्डेलवाल फैक्ट्री, माधव नगर, गणेश कॉलोनी, आरा मशीन के पास, मनियर पार्क के पास, वर्मा कॉलोनी, विजयपुरम संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।