सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम गिंदोरा में बारिश का पानी किराने की दुकान की दीवाल में बैठने से अचानक भरभराकर गिर गई हालाकी दुकानदार द्वारा दुकान में रखे किराने के सामान को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया था जिसके दुकान खाली थी और खाली होने के चलते दुकानदार का अधिक नुकसान नहीं हो पाया।
दीनू ओझा ने जानकारी देते हुये बताया कि - उसके गांव गिंदोरा में पिता बाबूलाल ओझा की किराने की दुकान है जिसे दीनू ओझा चलाता है क्षेत्र में कुछ समय से भारी बारिश होने के कारण दीवाल में पानी ठहर गया जिसके कारण उसे अंदाजा हो गया की दीवाल गिर सकती है इसी कारण सामान पूरा हटा लिया गया था कुछ सामान ही बिखरा हुआ पड़ा था शुक्रवार की शाम अचानक दीवाल भरभराकर गिर गई जिसके कारण बिखरा पड़ा सामान दीवार टूटने से दब गया और खराब हो गया।