सागर शर्मा शिवपुरी - नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है यह शिविर जिले के आदर्श ग्रामों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएगें।
अब 14 सितंबर को आधार शिविर ब्लॉक कोलारस के ग्राम परोड़ासड़क, गुगवारा, ब्लॉक नरवर के ग्राम देवरा, ब्लॉक पिछोर के ग्राम तिजारपुर, आसपुर, पडोरा, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम पचराई, सिलपुरा, मसूरी, ब्लॉक पोहरी के ग्राम महरौली, भैंसरावन, बुद्दी, ब्लॉक बदरवास के ग्राम विजयपुर, मांगरोल, श्यामपुर, लोकसेवा केंद्र बदरवास, ब्लॉक करैरा के ग्राम उड़वाहा, जिरावन, उकायला, अलगी, ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम बड़ागांव, हातोद में आयोजित किए जाएगें।
Tags
Shivpuri