मंडी में फसल का उठाव न होने के कारण मंगलवास से 06 दिन बंद रहेगी मंडी - Kolaras



कोलारस - कोलारस सहित कई मंडियों में व्यापारियों द्वारा प्लांट के लिये खरीद करने के साथ त्यौहार एवं अगली फसल के चलते किसानों की लम्बी लाईन लगने के साथ - साथ प्लांटों के लिये व्यापारियों द्वारा की गई खरीद का उठाव रैक यानि की मालगाड़ी न लगने के कारण नहीं हो सका जिसके चलते व्यापारियों ने मंगलवार 29 अक्टूबर से लेकर 3 नवम्बर 06 दिन के लिये कोलारस अनाज मंडी में खरीद न करने का पत्र कोलारस मंडी प्रबंधन को दिया जिसके चलते मंगलवार से 06 दिन के लिये कोलारस अनाज मंडी में खरीद बंद कर दी गई किसान अपनी फसल अच्छे दाम में बेचने के लिये 04 नवम्बर सोमवार से लाये त्यौहार के दौरान यदि किसान अपनी फसल व्यापारियों के गोदाम पर बेचने के लिये लाये तो भाव कम के साथ तोल एवं भुगतान में गड़वड़ी के लिये किसान स्वयं जिम्मेदार होंगें। 






Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म