एबीवीपी की कोलारस, लुकवासा की नवीन कार्यकारिणी घोषित, अभाविप का जिलेभर में कार्य विस्तार - Shivpuri

शिवपुरी - सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोलारस व लुकवासा में कार्य विस्तार करते हुए बैठक कर कार्यकारिणी की घोषणा की इस दौरान प्रदेश सहमंत्री व विभाग संगठन मंत्री देशराज नारौलिया ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का कार्य विद्यार्थियों में संगठन खड़ा करना नहीं अपितु सम्पूर्ण विद्यार्थियों का ही संगठन करना है आगे जानकारी देते हुए एबीवीपी के विक्रम गुर्जर ने बताया कि अभाविप जिलेभर में कार्यविस्तार कर रही है उसी क्रम में कोलारस में अध्यक्ष अजय यादव व मंत्री सत्यम शिवहरे, उपाध्यक्ष लक्ष्मी राठौर, शशांक भार्गव, निखिल शर्मा, शुभम जाट व सहमंत्री अंश गर्ग, अमन शिवहरे, रंजीत लोधी को बनाया वहीं लुकवासा में अध्यक्ष दीप्ति शर्मा व मंत्री प्रबल रघुवंशी को बनाया गया इनके साथ इनकी कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म