जिले की 2 लाख 94 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में पहुंचाई गई राशि
शिवपुरी - मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शनिवार को सिंग्रामपुर, जिला दमोह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत अक्टूबर माह की किश्त के रूप में 1250 रुपये के मान से कुल 1574 करोड़ रुपये की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.29 करोड़ बहनों के खाते में अंतरण किया। इसके साथ ही अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण किया गया।
शिवपुरी में 2 लाख 94 हजार 365 लाड़ली बहनों के खातों में राशि पहुंचाई गई है। यहां जिला स्तरीय कार्यक्रम एनआईसी कक्ष में संभाग आयुक्त मनोज खत्री भी मौजूद रहे। उन्होंने लाड़ली बहना हितग्राहियों से चर्चा भी की। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, संयुक्त कलेक्टर जेपी गुप्ता, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग महेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं भी उपस्थित थी।
संभाग आयुक्त मनोज खत्री द्वारा उपस्थित बहनों से चर्चा कर योजना के तहत प्राप्त राशि का उपयोग के बारे में जानकारी ली। उन्होने कहा, कि लाड़ली बहना योजना के तहत प्राप्त राशि का उपयोग अपने बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य में अवश्य करें। यदि बच्चें पढेंगे, तो वे अपने साथ ही परिवार को भी आगे बढ़ाएंगे। लाडली बहन योजना की हितग्राही लाड़ली बहनों ने भी अपनी अनुभव साझा किए।