जिले के 2 लाख 80 हजार से अधिक किसानों के खातों में 56 करोड की राशि अंतरित
शिवपुरी - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त वितरण का कार्यक्रम को "पी.एम. किसान उत्सव दिवस" के रूप में मनाया गया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का हस्तांतरण सीधे कृषकों के खाते में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र राज्य के वाशिम जिले के वेलगौल से किया गया जिसमें जिले के 2 लाख 80 हजार 77 किसान हितग्राहियों को 56.02 करोड़ की राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम एनआईसी के वीडियों कांफ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित किया गया इसमें जिलाध्यक्ष राजू बाथम, जिला पंचायत की अध्यक्ष नेहा यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी-कर्मचारी और किसान हितग्राही भी उपस्थित थे कार्यक्रम एवं उदबोधन का सीधा प्रसारण किया गया।
अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान किसानों से चर्चा की और कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए है किसान को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न योजनाओं से किसानों को जोडा जा रहा है इससे किसान आत्मनिर्भर बन रहे है।
किसान सम्मान निधि योजना से खेती-बाड़ी में मिली है मदद ग्राम रायश्री निवाड़ी किसान गजराज सिंह कुशवाह ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि किसानों के लिए बहुत लाभकारी है। हम जैसे छोटे किसानों को इससे खेती-बाड़ी में बड़ी मदद मिलती है। किसने की खाद बीज की आवश्यकता की पूर्ति हुई है।