सागर शर्मा शिवपुरी - जिले की देहात थाना पुलिस ने झांसी तिराहा आईसीआई बैंक के सामने से चोरी की गई Hyundai Verma कार को जप्त कर लिया हैं 16 सितंबर को आशीष गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता उम्र 35 साल निवासी झांसी तिराहा आईसीआई बैंक के सामने की Hyundai Verma कार MP33CA0418 को घर के सामने से अज्ञात चोरों ने चोरी करके ले गए थे जिसकी शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 378/24 धारा 303(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर कर विवेचना में लिया गया।
देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया की सीसीटीव्ही के आधार पर एक Brezza Car से चार अज्ञात चोर कार को चोरी करके ले गए. Brezza Car की पहचान टोल प्लाजा के सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आने जाने का ट्रैक का पीछा कर पुणे, मुंबई महाराष्ट पहुंचे. एक टीम सोनीपत हरियाणा रवाना की गई।
26 सितंबर को आरोपी अमरजीत पुत्र धर्मवीर कुहाड़ उम्र 24 साल, शौकीन पुत्र स्व. खुर्शीद धोबी उम्र 28 साल निवासी ग्राम हतवाला थाना समलेखा पानीपत हरियाणा को सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया गया. वाहन ब्रेजा कार क्रमांक GJ18BH6185 को जप्त किया गया. चारों आरोपियों ने कार को चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी लैपटोप चलाकर किसी भी कार के लॉक को खोल सकते हैं व अर्जुन पंडित चोरी की गई कारों को पुणे महाराष्ट्र में बेचता है। चोरी की गई कार अपने साथी पहलवान उर्फ मुजाहिद ने अपने दोस्त अर्जुन पंडित पुणे महाराष्ट्र को देना बताया।
पुलिस टीम आरोपी अमरजीत को लेकर पुणे महाराष्ट्र पहुंची. चौथे आरोपी की पहचान अर्जुन पंडित न होकर अलताफ अंतर पुत्र कासिम अंतर उम्र 40 साल निवासी प्रथमेश अपार्टमेन्ट शीतलानगर आकुर्णी थाना देहू रोड पीपरी चिन्चवड पुणे महाराष्ट्र का होना पाया।
आरोपी घर नहीं मिला जिसकी तलाश में पुणे महाराष्ट्र रवाना हुई. आरोपी अलताफ अंतर पुत्र कासिम अंतर उम्र 40 साल निवासी प्रथमेश अपार्टमेन्ट शीतलानगर आकुर्णी थाना देहू रोड पीपरी चिन्चवड पुणे महाराष्ट्र के फ्लैट की पार्किंग के पास एक वरना कार खड़ी मिली. जिस पर MH14 JE 5559 की नंबर प्लेट लगी हुई थी. दूसरी चाबी से कार का लॉक को खोलने पर लॉक के खुलने के बाद इंजन नंबर व चेसिस नंबर मिलान किए गए तो चोरी की कार होना पाया गया उक्त कार को जप्त की गई एवं आरोपी अलताफ अंतर की तलाश की गई. दो आरोपी अमरजीत पुत्र धर्मवीर कुहाड उम्र 24 साल, शौकीन पुत्र स्व. खुशींद धोबी उम्र 28 साल निवासी ग्राम हतवाला थाना समलेखा पानीपत हरियाणा के जेल में निरुद्ध है तथा दो आरोपी अलताफ अंतर एवं मुजाहिद उर्फ पहलवान फरार हैं।