सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के झांसी तेरह तुलसी नगर के सामने sbI Bank बैंक से आ रही है जहां हर दिन रोड पर जाम जैसे हालत पैदा करने वाले बाहनों की रोज - रोड पर गाड़ियां एवं कार खड़ी कर देते हैं जिससे जाम के हालात पैदा होते है आज से कुछ दिनों बाद दीपावली का त्यौहार है बाजार में हलचल मची हुई है लेकिन एसबीआई बैंक के सामने पूर्ण रूप से गाड़ियों का भंडार रखा रहता है इसको लेकर यातायात प्रभारी द्वारा यातायात व्यवस्था को शहर में सुगम बनाने के लिये चालानी कार्यवाही की गई एवं कई गाड़ियों को थाने ले जाया गया जहां से कुछ को समझाईश देकर छोडा गया ।
Tags
Shivpuri