दतिया - दतिया में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदीप माकिन ने धारा 163 के तहत आदेश किया है आदेश में उल्लेख किया गया है कि आमजन दुर्गा माता की मूर्तियों का विसर्जन प्रत्यक्ष रूप से नहीं कर सकेंगे विसर्जन के लिये दुर्गा मां की प्रतिमाएं जिला प्रशासन को सौंपना होगी आम लोगों को मूर्तियां कटोरा तालाब, असनई घाट और करन सागर तालाब पर सौंपना होगी। आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति दुर्गा माता की प्रतिमाओं का विसर्जन अथवा अन्य सामग्री का विसर्जन तालाओं में सीधे नहीं करेगा इसमें पैर फिसल जाने एवं भीड़भाड़ होने के कारण जनहानि की अत्याधिक संभावना बनी रहती है जनहानि को रोकने के लिये ही प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
Tags
Datia