कोलारस - शुक्रवार 11 अक्टूबर को दोपहर तक अष्टमी रहेगी उसके उपरांत नवमी प्रारम्भ हो जायेगी यानि की जो लोग मां दुर्गा जी कुलदेवी की पूजा दिन में करते है वह शुक्रवार को अष्टमी एवं नवमी के रूप में मां दुर्गा की पूजा के साथ व्रत-उपवास भी रख सकते है शुक्रवार को नवरात्रि पूर्ण होंगी जिसके चलते कन्या पूजन, कन्याभोज के साथ भण्डारों के आयोजन भी शुक्रवार को ही होंगे नौ दिवसीय नवरात्रि महापर्व का शुक्रवार को नौ वां दिन है किन्तु तृतीय तिथि दो दिन होने के कारण अष्टमी एवं नवमी एक ही दिन शुक्रवार को पड़ने के बाद भी नौ दिवसीय नवरात्रि महापर्व का 11 अक्टूबर को समापन होगा इसके अगले दिन शनिवार को विजय दशमी यानि की बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व मनाया जायेगा जबकि एकादशी का वृत उपवास सोमवार को रहेगा।
Tags
Kolaras