शिवम पांडेय खनियाधाना - दीपावली त्योहार को लेकर नगर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रिय है खनियाधाना त्योहारों मे भीड़भाड़ के चलते खनियाधाना टीआई सुरेश शर्मा ने नगर में पैदल भ्रमण किया इस दौरान थाना प्रभारी शर्मा द्वारा व्यापारियों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अश्वस्त किया किसी भी तरह से व्यक्ति संदिग्ध नजर आए तो तुरंत पुलिस थाने में सूचना दें पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी पुलिस ने दीपावली पर्व को लेकर व्यापारियों को अपने सामान की निगरानी रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है इस समय बाजारों मे बहुत अधिक लोग खरीदारी करने के आते हैं एवं लेन-देनभी बहुत होता है जिसमे असामाजिक तत्वों को मौका मिलता है और घटना के घटित होने की आशंका रहती है।किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए बाजारों मे पुलिस ने भ्रमण किया एवं बाजार के व्यपारियो, दुकानदारों से बातचीत की और अगर कोई संदिग्ध मिलता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के सुरक्षा के भरोसे पर व्यापारी आश्वस्त नजर आए टीआई सुरेश शर्मा का कहना है कि, पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है पुलिस किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करने में देर नहीं लगाएगी पुलिस ने बस स्टेंड से लेकर मुख्य बाजार सर्राफा बाजार, सुपर मार्केट और किलाचौक सहित मैन बाजार में भ्रमण किया।
इसके अलावा पुलिस ने शहर में पॉइंट बड़ा दिए है वहीं आतिशबाजी की दुकानों के लिए तालाब के पास जगह निर्धारित की है लाइसेंस प्राप्त करने के आज से दुकानें लगेंगी बिना लाइसेंस के आतिशबाजी का सामान बेचने पर कार्रवाई होगी।