शिक्षक वर्मा के सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई - Shivpuri



शिक्षा के साथ संस्कार निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका - भारती 

सागर शर्मा शिवपुरी - गुरु अपने शिष्यों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्हें नई सोच व दृष्टिकोण प्रदान करते हैं। उक्त वक्तव्य पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने सेवानिवृत्त शिक्षक दया किशन वर्मा शासकीय माध्यमिक विद्यालय मुढैरी के विदाई समारोह के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा व वंदना से हुआ अध्यक्षीय उद्बोधन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज निगम ने कहा कि छात्रों का जीवन संवारने में शिक्षकों को अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार रहना चाहिए।शिक्षकों की प्रेरणा से छात्र जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं ।

जिला रिसोर्स पर्सन महावीर मुदगल ने कहा की दयाकिशन वर्मा ने अपने 37 वर्षो के सेवाकाल के दौरान हर दायित्व को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाया अंत में उन्हें सॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया कार्यक्रम का सफल संचालन महावीर मुदगल ने किया एवं आभार प्रधानाध्यापक करण सिंह शाक्य  ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज निगम, प्रधानाध्यापक करण सिंह शाक्य, डीआरजी महावीर मुदगल, रामगोपाल वर्मा,करण सिंह मौर्य, रामबाबू गुप्ता, श्रीमती वंदना गुप्ता, श्रीमती हेमलता शर्मा, श्रीमती मंजू दीक्षित, श्रीमती रानी वर्मा, श्रीमती सुगंधा दुबे, विजय कुमार साहू, महावीर राठौर, संदीप शर्मा, कला राठौर सहित जन शिक्षा केंद्र के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म