कोलारस पूर्व विधायक स्व. रामसिंह दादा को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे भाजपा नेता - Kolaras





कोलारस - कोलारस शहर के होटल फूलराज एवं स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में कोलारस के पूर्व विधायक स्व. रामसिंह यादव दादा की स्मृति में आज शुक्रवार को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें भाजपा नेताओं से लेकर कार्यकर्ता, नगर के गणमान्य लोग, मीडिया कर्मी आदि पहुंचे और पूर्व विधायक स्व.श्री रामसिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही वही शाम करीब 05 बजे कोलारस स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में फल विस्‍किट वितरित किया गये।

इस अवसर पर उनके पुत्र वर्तमान विधायक महेन्द्र यादव, भरत सिंह चौहान जनपद अध्यक्ष, गुरूप्रीत सिंह चीमा, अवध बोहरे, बलवीर निवौरिया, रामबाबू शिवहरे, श्रीराम गौड, राम सडैया, चंदू श्रीवास्तव, पवन शिवहरे, व्रजकिशोर शिवहरे, पवन चंदेल, अदित्य चौवे, विपिन खैमरिया, दीपक वत्स, शाकिर खान, लवकुश शर्मा, अनंत सिंह जाट, विपिन मित्तल, रोहित वैष्णव, आदि भार्गव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म