कोलारस - कोलारस के मानीपुरा निवासी रिटायर्ड शिक्षक स्वर्गीय जीवन लाल जाटव के दामाद पूरन जाटव, अजय जाटव के पिताजी निवासी बबनपुरा बैराड हाल निवासी मानीपुरा कोलारस का हृदय गति रुक जाने के कारण अकस्मात निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार शुक्रवार की रात्रि 8 बजे के करीब लंकापुरा स्थित मुक्तिधाम पर किया गया।
Tags
Kolaras