चन्दन सिंह धाकड़ कोलारस - कोलारस शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम शाला खरई में 02 अक्टूबर को गांधी जयंती आश्रम शाला की प्रभारी श्रीमती विजयलक्ष्मी पाठक ने व समस्त छात्राओं ने गांधी जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई। माँ सरस्वती और महात्मा गांधी के चित्रों को माला पहनाई व चित्रों की पूजा की। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये, अधीक्षिका श्रीमती विजयलक्ष्मी पाठक द्वारा छात्राओं को पुरूस्कार वितरण किये गये। गांधी जयंती के अवसर पर छात्राओं व छात्राओं के अभिभावकों को विशेष भोजन कराया गया ।
अन्न ग्रहण करने से पहले प्रार्थना
* अन्न ग्रहण करने से पहले मन में विचार करना चाहिए कि इस शरीर का रक्षण-पोषण किस हेतु से करना है. इसके अलावा, भोजन से पहले मंत्र बोलना भी शुभ माना जाता है -
- भोजन से पहले बोले जाने वाले मंत्र:
- अन्नपूर्णे सदापूर्णे शंकर प्राण वल्लभे। ज्ञान वैराग्य सिद्धयर्थ भिखां देहि च पार्वति।।
- ब्रह्मार्पणं ब्रह्महविर्ब्रह्माग्नौ ब्रह्मणा हुतम् । ब्रह्मैव तेन गन्तव्यं ब्रह्मकर्म समाधिना ।।
- भोजन से पहले मां अन्नपूर्णा को प्रणाम करना चाहिए और उन्हें भोजन के लिए धन्यवाद देना चाहिए
उक्त कार्यक्रम में समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें आश्रमशाला प्रभारी श्रीमती विजयलक्ष्मी पाठक द्वारा आश्रमशाला में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं पावन अवसर पर गुड्डा केश त्यागी, गजाधर, जय सिंह आदिवासी, दुर्गेश सेन आदि उपस्थित रहे।