सागर शर्मा शिवपुरी - फरियादी का आरोप की उसके पुत्र की ससुरालजनों द्वारा षडयंत्र पूर्वक हत्या की गई जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई किन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने के चलते फरियादी द्वारा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड से अपने पुत्र को न्याय दिलाये जाने के लिये गुहार लगाई।
बबलू लोधी द्वारा बताया गया कि - मेरे पुत्र जयन्त कुमार लोधी के साथ उससे ससुरालीजनों मेरी पुत्रवधू साक्षी लोधी, उसके मायके वाले हेमराज लोधी, देवावती, नितिन, करन मोसिया, नैन्सी का ससुर, समस्त निवासीगण ग्राम रमपुरा थाना पिछोर, राजाराम, महेन्द्र राजपुर वाला आदि के द्वारा षड़यंत्र रचकर कूट रचना करके हमारे पुत्र की हत्या कर दी के विरूद्ध संबंधित थाने में शिकायते की किंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही हुई इस कारण फरियादी के पुत्र जयन्त कुमार लोधी की हत्या के आरोपीगण के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भिजवाये जाने तथा फरियादी की जान माल की सुरक्षा करने के संबंध में मंगलवार को फरियादी ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड से न्याय की गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार फरियादी ग्राम पिपरौदाआलम थाना मायापुर तहसील पिछोर जिला शिवपुरी म.प्र. का निवासी होकर मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
फरियादी के पुत्र जयंत कुमार लोधी का विवाह साक्षी पुत्री हेमराज लोधी निवासी ग्राम रमपुरा थाना पिछोर जिला शिवपुरी के साथ सहमति से विवाह दिनांक 06.05.2023 को ग्राम रमपुरा में हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न हुआ था जिसकी पत्नि व फरियादी की पुत्रवधू साक्षी लोधी का चाल चलन सही नही था वह आये दिन घरेलू कामकाज न करना, अभद्रतापूर्ण व्यवहार करना, मानसिक एवं घरेलू क्लेश आदि करती थी जब हमने व मेरे पुत्र जयन्त कुमार लोधी के द्वारा कई बार उचित समझाईश दी और उसके मायके वालों को समझाने के लिए कहा तो साक्षी के मायके वालों हेमराज लोधी, देवावती, नितिन सहित अन्य ससुराल पक्ष द्वारा षडयंत्र पूूूूर्वक जयंत कुमार लोधी की हत्या की दी गई जिसकी रिपोर्ट थाना मायापुर में दर्ज है लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही न किये जाने से नाराज पिता ने मंगलवार को एसपी राठौड से गुहार लगाई।