मण्डी में व्यापारियों का अनाज उठाव न होने से कोलारस मण्डी में आधा ग्राउण्ड खाली होने के बाद भी लगा मंडी फुल का बैनर, आवक अधिक होने से फसलों का रहेगा भाव मंदा - Kolaras



कोलारस - मक्का सहित अन्य फसलों की आवक दीपावली के चलते एक साथ होने के कारण कोलारस अनाज मंडी में दूसरी बार ग्राउण्ड फुल होने का बैनर मंडी प्रबंधन को लगाना पड़ा है इसके एक नहीं बल्कि कई कारण उनमें प्रमुख रूप से कोलारस अनाज मंडी के आधे कैम्पस में व्यापारियों के द्वारा खरीदे गये अनाज का उठाव न होने के कारण कोलारस सहित अन्य मंडियों में किसानों के टेक्टर सहित अन्य बाहन खड़े होने के लिये जगह उपलब्ध नहीं है साथ ही शनिवार एवं रविवार का अवकाश होने तथा परगने की बदरवास एवं लुकवासा अनाज मंडी में भी व्यापारियों के अनाज का उठाव न होने के कारण कोलारस अनाज मंडी में रविवार की रात्रि किसानों के बाहनों का रेला मंडी ग्राउण्ड से लेकर मुख्य मार्ग तथा महाविधालय तक जा पहुंचा। 




कोलारस मंडी से जुड़े लोगो ने बताया कि कोलारस अनाज मंडी में कई व्यापारी बड़ी फर्मो के लिये कमीशन पर खरीददारी कर रहे है और उक्त फर्म प्लांटों के द्वारा जब मालगाड़ी ट्रेन की रैक शिवपुरी लगती है तभी व्यापारियों द्वारा कोलारस सहित अन्य अनाज मण्डियों में जमा व्यापारियों द्वारा खरीदा गया अनाज का उठाव होता है यह हालत कोलारस ही नहीं बल्कि परगने की बदरवास एवं लुकवासा सहित अन्य मंडियों की भी है शनिवार एवं रविवार को मंडी बंद होने के कारण तथा दीपावली का पर्व नजदीक आने के चलते किसान अपनी फसल विक्रय करने के लिये कोलारस अनाज मंडी में रविवार की सुबह से ही आना प्रारम्भ हो गये रात्रि होने तक खाली जगह में टेक्टर-ट्रॉली सहित अन्य बाहनों के चलते मंडी कैम्पस भर जाने की जानकारी मंडी प्रबंधन द्वारा गेट पर बैनर लगाकर दी गई साथ ही कोलारस अनाज मंडी में अपनी फसल विक्रय करने के लिये आने वाले किसानों को कोलारस महाविधालय प्रांगण राई रोड़ पर जाने के लिये कहा गया सोमवार की सुबह तक टेक्टर- ट्रॉली सहित अन्य बाहनों की संख्या इतनी हो सकती है कि कोलारस नगर में 10 दिन के अंदर दूसरी बार कोलारस नगर में जाम की स्थिति मुख्य मार्ग पर निर्मित हो सकती है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म