कोलारस - कोलारस कृषि उपज मंडी में मंगलवार की शाम मंडी केंपस के अंदर ट्रैक्टरों की आवक इतनी हो चुकी थी की मंडी का गेट बंद करना पड़ा जिसके चलते ट्रैक्टर में भरी मक्का की लाइन मंडी गेट से लेकर रोड तक करीब 1 किलोमीटर क्षेत्र में जाम लगा हुआ है जिसकी सूचना मंगलवार की शाम प्रशासन को लगी और प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार शैलेंद्र भार्गव एवं पुलिस कर्मी मंगलवार की देर शाम जाम को निकलवाने मंडी के बाहर पहुंचे कुछ देर जाम निकालने के बाद किसानों ने पुनः हाईवे जाम कर दिया जो कि बुधवार की सुबह 8:00 बजे तक जाम की हालत यह थी कि बड़े वाहन तो दूर की बात है दो पहिया वाहन तक निकलना बंद हो गया जिसके चलते स्कूल बाहनो से लेकर मानीपुरा में निवास करने वाले लोगो को भी परेशानी का सामना करना पड़ा मंडी में लगे मक्के की आवक को देखते हुए आगामी एक दो दिनों तक हालत गंभीर बने रहने की संभावना नजर आ रही है।
Tags
Kolaras