मंगलवार को कांग्रेस - नेशनल कांफ्रेंस के हाथ दो राज्यों की सरकार बनने का एग्जेक्ट पॉल अनुमान - National



भारत - शनिवार को हरियाणा प्रदेश के लिये एक चरण में मतदान सम्पन्न हुआ इससे पूर्व तीन चरणों में जम्मू-कश्मीर में भी मतदान सम्पन्न हो चुका है दोनो ही राज्यों में मतों की गणना मंगलवार 08 अक्टूबर की सुबह 08 बजे से देर शाम तक जारी रहेगी शनिवार को हरियाणा प्रदेश के लिये मतदान सम्पन्न होने के बाद देर रात्रि एग्जेक्ट पॉल द्वारा मत गणना से पूर्व जो अनुमान जारी किया गया है उसके आधार पर हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस 10 वर्ष के लम्बे अंतराल के बाद हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के संकेत दिये गये है जबकि जम्मू-कश्मीर के पुनार्घटन होने के बाद जम्मू - कश्मीर में करीब 10 वर्ष के बाद विधानसभा के चुनाव सम्पन्न हुये है जहां नेशनल कांफ्रेंस एवं कांग्रेस का गठवंधन था जहां गठवंधन को बहुमत मिलने के संकेत एग्जेक्ट पॉल में बताये गये है यदि एग्जेक्ट पॉल का पूर्व अनुमान सटीक बैठता है तो जम्मू-कश्मीर में पुनः उमर अब्दुल्ला कांग्रेस गठवंधन की सरकार के मुख्यमंत्री बन सकते है वहीं हरियाणा में पूर्व अनुमान सटीक बैठता है तो कांग्रेस नये चेहरे को मुख्यमंत्री बनाकर 10 वर्ष का हरियाणा प्रदेश के वनवास के बाद बापसी करेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म