सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी एसडीएम उमेश चंद्र गौरव ने बताया कि अथर्व फूडस वेयर हाउस ग्राम नोहंरीकला एसडीएम शिवपुरी, तहसीलदार शिवपुरी, मंडी सचिव, कृषि उपज मंडी शिवपुरी द्वारा संयुक्त जांच/निरीक्षण किया गया। मौके पर रखी हुई मूंगफली एवं सोयाबीन का भौतिक सत्यापन किया गया। गोदाम में मूंगफली छिल्का 4840 क्विटल लगभग (12082 कट्टे) (40 कि.ग्रा.), सोयाबीन 3658 क्विटल लगभग (7311 कट्टे) (50 कि.ग्रा.) जबकि मण्डी ऑनलाइन स्टाक के अनुसार कृषि उपज मूंगफली छिलका 7655 क्विटंल, सोयाबीन 1737 क्विटंल दर्ज होना पाया गया, स्टाक में अंतर पाई गई मात्रा के 5 गुना मंडी टैक्स वसूलने की कार्रवाई की जा रही है।
इसके अलावा आयुष कोल्ड स्टोरेज ग्राम नोहंरीकला की जांच की गई। मौके पर कोल्ड स्टोरेज से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए। न ही स्टाक रजिस्टर तथा माल जमा एवं निकासी संबंधी दस्तावेज मौके पर नहीं मिले। वहां कार्यालय संचालित नहीं किया जा रहा है और न ही कोई कम्प्यूटर ऑपरेटर लगाया गया है। इनके द्वारा कोई दस्तावेज आदि उपलब्ध नहीं है, कोल्ड स्टोरेज संचालन से संबंधित कोई भी नियम/शर्तों का पालन होना नहीं पाया गया। जांच के दौरान कोल्ड स्टोरेज मालिक के पति बृजेश गोयल मौके पर उपस्थित मिलें परन्तु उनके द्वारा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये गये, अतः उनके विरूद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा जा रहा है।