प्रधानमंत्री आवास योजना की सभी किस्त समय पर जारी होना चाहिए - कलेक्टर - Shivpuri



जिनकी तीसरी किस्त जारी, ऐसे आवास 15 नवंबर तक पूर्ण कराएं

समस्त जनपद सीईओ को बैठक में दिए निर्देश


शिवपुरी - कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने गतदिवस गुरुवार को जनपद पंचायत सीईओ के साथ समीक्षा बैठक की उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन आवास और मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान, गौशाला संचालन को लेकर समीक्षा की बैठक में समस्त विकासखंड के जनपद सीईओ उपस्थित रहे पीएम जनमन आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना में खनियाधाना के सर्वाधिक मामले लंबित हैं खनियाधाना सीईओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए एक-एक कर सभी विकासखंडों की समीक्षा की और सभी जनपद सीईओ, सहायक यंत्री और उप यंत्री सहित समस्त विकासखंड समन्वयक को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस के अलावा पीएम जनमन आवास में सहरिया हितग्राहियों के आवास बनाए जा रहे हैं दोनों में प्रगति दिखना चाहिए जिन हितग्राहियों को तीसरी किस्त जारी कर दी गई है वह आवास 15 नवंबर तक पूर्ण करना है इसके अलावा जिनकी द्वितीय किस्त जारी हो चुकी है, उनकी तीसरी किस्त भी जारी करें। सभी जनपद सीईओ यह ध्यान दें कि प्रधानमंत्री आवास की सभी किस्त समय पर जारी हो सभी जनपद सीईओ को इसकी मॉनिटरिंग करनी है जिस फील्ड हमले द्वारा सर्वे, फोटो अपलोडिंग का काम किया जाना है वह फील्ड में जाकर तत्परता से कम करें जिन सब इंजीनियर की कम प्रगति है उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए बदरवास जनपद सीईओ पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए आवास निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं सहायक यंत्री दिनेश दीक्षित, उप यंत्री नितेश गुप्ता, हरीश शर्मा और विकासखंड समन्वयक दीपेंद्र यादव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

आवास निर्माण कार्य में मनरेगा के तहत मजदूरी करने वाले श्रमिकों का मजदूरी का भुगतान भी समय पर होना चाहिए बैठक में सीएम हेल्पलाइन की भी समीक्षा की गई इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी कई ऐसे हितग्राही हैं, जिनकी ईकेवाईसी नहीं हुई है इसमें जनपद सीईओ विशेष रुचि लेकर काम कराएं हितग्राहियों की ई केवाईसी कराएं, जिससे उनकी पेंशन जारी रह सके।

बैठक में गौशाला संचालक को लेकर भी चर्चा की गई कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने समस्त जनपद सीईओ से कहा है गौशालाओं का संचालन बेहतर ढंग से हो इसके अलावा जिन गौशाला में पानी की समस्या है उसकी जानकारी उपलब्ध कराएं और पानी का प्रबंध किस प्रकार किया जा सकता है इस पर काम करें गौशालाओं में सोलर प्लांट के प्रस्ताव भेजें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म