मां का आरोप की बेटी को धोके से भगा ले गये युवकों ने बेटी के साथ किया बलात्कार, पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली है जहां आज एक महिला अपनी बेटी को इनसाफ दिलाने के लिये लेकर आई हुई थी महिला का कहना था कि उसकी बेटी के साथ बलात्कार हुआ है और पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है महिला का आरोप है कि महिला की पुत्री निशा जोकि नावालिग है उसको आरोपीगण मईद खांन, शाहरूख खांन, फिरोज खांन, करूआ खांन धोखा देकर अपने साथ ले गये एवं उसके साथ जो गलत काम हुआ है उसका मेडीकल परीक्षण कराकर उक्त लोगो के विरूद्ध बलात्कार की धाराओं में मामला पंजीवद्ध कर कार्यवाही किये जाने की आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक राठौड़ से गुहार लगाई है। 

महिला का कहना है कि - 

महिला का मायका ग्राम सुनारी थाना करैरा जिला शिवपुरी में है लगभग 2 माह पूर्व मैं अपने मायके अपनी पुत्री निशा के साथ आयी थी एवं कुछ दिन रहने के बाद मै अपनी ससुराल डबरा मण्डी जिला ग्वालियर वापिस चली गई अपनी पुत्री निशा को अपने भाई साकिर (अब्बास) निवासी सुरानी के यहाँ छोड़ गई थी।

मेरी बेटी को डबरा की कहकर ले गये और उसके साथ बलात्कार जैसा घिनौना कृृृत्‍य किया, पुलिस ने साधा मौन -

घटना दिनांक 10.09.2024 की है कि डबरा निवासी मईद खांन, शाहरूख खांन, फिरोज खान और करूआ खांन निवासीगण ग्राम सुनारी दो मोटरसाईकिलो पर आये और मेरे भाई साकिर से कहा कि निशा के पिता की तवीयत खराव है आप हमारे साथ उसको भेज दो इसपर मेरे भाई ने उनके साथ विश्वास करके लडकी को भेज दिया लेकिन उक्त व्यक्ति लडकी को डबरा न ले जाते हुये ग्वालियर ले गये एवं उन लोगो ने ग्वालियर में एक कमरे में बंद करके मेरी पुत्री के साथ गलत काम किया उसके बाद लडकी को उक्त चारो व्यक्ति शिवपुरी ले आये और शिवपुरी में गउशाला मोहल्ला में उसको एक किराये के कमरे में बंद करके रखा और उसके साथ गलत काम करते रहे हम अपनी लडकी की तलाश कर रहे थे इस पर एक रिश्तेदार ने लडकी को उक्त लोगो के साथ देख लिया तो मौके पर जाकर लडकी को उन लोगो के चंगुल से छुडाकर लाये और पुलिस थाना करैरा पर पेश किया लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई परेशान होकर मां-बेटी आज पुलिस अधीक्षक राठौड से न्याय की गुहार लगाने शिवपुरी कार्यालय पहुंची।  




Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म