सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले ग्राम घिलौंदरा में एक युवक ने अपनी 110 साल की मां और बड़े भाई की हत्या कर दी। आरोपी ने मां और भाई पर फावड़े से कई बार वार किया और हत्या कर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मायापुर थाना पुलिस ने मां-बेटे के खून से लथपथ शवों को हटाकर पोस्टमार्टम के लिए पिछोर भिजवाया। सूचना के बाद पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर इस दोहरे हत्याकांड की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं।
फावड़े से मां की हत्या की बेटे ने
जानकारी के अनुसार बीते रोज साेेेेेमवार की सुबह 7 बजे आरोपी राजा उर्फ राजवंत सिख (40) ने अपनी बुजुर्ग मां दिलीप कौर पर कुल्हाड़ी से हमला कर किया ये देख उसे बचाने आए बड़े भाई दर्शन सिंह सिख (70) पर भी कुल्हाड़ी से कई वार किए। इससे मां और बेटे दोनों की मौके पर मौत हो गई। यह घटना राजा सिख के दूर खड़े भतीजे ने अपनी आंखों से देखी थी और भागकर अपने घर पहुंचकर परिजनों को दी।
जमीनीं को लेकर हुआ विवाद
पुलिस को मिली जानकारी के अुनसार 110 साल की दिलीप कौर पत्नी लाभ सिंह सिख के चार बेटे थे। जिनमें से बड़े बेटे दर्शन सिंह सिख (70) और छोटे बेटे राजा सिख (40) की शादी नहीं हुई थी। दिलीप कौर के मजले दोनों बेटों की शादी हो गई थी। दिलीप ने चारों बेटों के बीच जमीन का बटवारा कर दिया था। बटवारें के बाद दिलीप कौर के दोनों मजले बेटे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहने लगे थे। जो उनके घर से कुछ ही दूरी पर रहते हैं।
इधर दिलीप कौर के बड़े बेटे दर्शन सिंह सिख और छोटे बेटे राजा की शादी न होने के चलते दोनों भाई अपनी मां के साथ अलग रहते थे। ऐसे में दर्शन सिंह और राजा के हिस्से में 18 बीघा जमीन आई थी। कुछ समय पहले राजा ने अपने हिस्से की 7 बीघा जमीन बेच दी। इसके बाद अब दर्शन सिंह सिख ने भी अपने हिस्से की जमीन का सौदा कर दिया था पर उसको इसके पैसे मिला बाकी थी।