एनपीके उर्वरक के विक्रय दर हेतु प्रति बोरी की कीमत निर्धारित - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने सभी किसान भाईयों को सलाह दी है कि शासन द्वारा एनपीके  16:16:16  उर्वरक के विक्रय दर हेतु प्रति बोरी की कीमत 1300 रुपये निर्धारित की गई है किसान भाई फसलों में डीएपी उर्वरक के विकल्प के रूप में एनपीके 16:16:16 उर्वरक का उपयोग करें इससे फसलों को भी पोटाश तत्व अतिरिक्त रूप से प्राप्त होता है तथा उत्पादन में भी वृद्धि होती है। किसान की लागत भी नहीं बढ़ती।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म