सागर शर्मा शिवपुरी - किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने सभी किसान भाईयों को सलाह दी है कि शासन द्वारा एनपीके 16:16:16 उर्वरक के विक्रय दर हेतु प्रति बोरी की कीमत 1300 रुपये निर्धारित की गई है किसान भाई फसलों में डीएपी उर्वरक के विकल्प के रूप में एनपीके 16:16:16 उर्वरक का उपयोग करें इससे फसलों को भी पोटाश तत्व अतिरिक्त रूप से प्राप्त होता है तथा उत्पादन में भी वृद्धि होती है। किसान की लागत भी नहीं बढ़ती।
Tags
Shivpuri