शिवपुरी जिले में पर्याप्‍त मात्रा में खाद की उपलब्धता - Shivpuri





शिवपुरी - शिवपुरी जिले में खाद की आपूर्ति लगातार की जा रही है गुरुवार को शिवपुरी जिले को डीएपी की रैक प्राप्त हुई जिसमें जिले को 1050 मीट्रिक टन डीएपी खाद प्राप्त हुआ है जिसे शिवपुरी डबल लॉक केंद्र को 200 मीट्रिक टन, कोलारस 100, करेरा 50, बैराड़  (पोहरी) 100, पिछोर 100 और बदरवास डबल लॉक केंद्र पर 100 मीट्रिक टन खाद का वितरण होगा इसके अलावा मार्केटिंग सोसाइटियों को बैराड़ को 100 और खनियाधाना को 50 मीट्रिक टन खाद पहुंचेगी पैक्स समिति जिनमें 12 सोसाइटियों को 250 एमटी डीएपी खाद उपलब्ध कराया गया है।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले में वर्तमान में 37738 मै. टन खाद उपलब्ध है जिसमें 14872 मै.टन यूरिया, 1195 मै. टन डीएपी, 4502 मै.टन एनपीके, 16555 मै. टन एसएसपी, 614 मै.टन एमओपी उपलब्ध है जिले में 1 अक्टूबर से आज दिनांक तक 15588 मै. टन खाद वितरण हो चुका है जिसमें 4674 मै. टन यूरिया, 5337 मै. टन डीएपी, 4029 मै. टन एनपीके, 1454 मै. टन एसएसपी, एवं 94 मै. टन एमओपी है जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा निजी एवं सहकारी केंद्रो पर भंण्डारित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म