सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी एसपी ऑफिर से आ रही है जहा आज एक महिला ने पुलिस अधीक्षक अमन राठौड से न्याय की गुहार लगाई है जिसमें महिला ने अपने व अपने पति को जेठ सरवन बाल्मीक द्वारा नाजायज परेशान करने, ससुर-सास की सारी रकम हडप लेने के साथ - साथ फरियादिया के पिता द्वारा दी गई मोटरसाइकिल अपने कब्जे में ले ली तथा मकान से बेदखल करने की धमकी लगातार महिला के जेठ द्वारा दी जा रही है साथ ही महिला के पति व उसकी झूटी रिपोर्ट की गई है उसकी जॉच कराये जाने के संबंध में आज फरियादिया द्वारा पुलिस अधीक्षक से न्याय दिलाये जाने की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार - महिला शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र की निवासी होकर महिला की शादी वर्ष 2019 में श्रीराम कॉलोनी शिवपुरी निवासी रामनरेश पुत्र गोपीराम बाल्मीक के साथ संपन्न हुई है जिससे महिला के एक पुत्र है जो कि करीव 04 वर्ष का है।
महिला ने जानकारी देते हुये बताया कि - महिला का पति रामनरेश बहुत ही सीधे स्वभाव के होकर लडना भिडना नही जानते है महिला का ससुर के मरने के बाद मेरे जेठ ने उनकी संपत्ति जैसे सोने चांदी के जेवरात एवं मुझ पर चढाई गई रकम सोने चांदी की एवं मेरे पिता ने जो मोटरसाइकिल शादी में दी थी उन सबको मेरे जेठ सरवन द्वारा अपने कब्जे में ले लिया है एवं जो मेरे ससुर का मकान है उस मकान में से एक कमरा मुझे व मेरे पति को रहने के लिये दिया है बाकी का पूरा मकान अपने कब्जे में कर रखा है।
उक्त सरवन एवं उसकी पुत्रियां आये दिन मुझसे मेरे पति से झगडा करते है मारपीट करते है एवं झूठे लांछन लगाते है तथा मुझे मकान से बेदखल करना चाहते है मेरे यहाँ कोई रिश्तेदार आता है तो उसको आने से रोकते है और मुझपर झूठा आरोप लगाते है इस प्रकार से मुझे काफी परेशान कर रखा है मेरा व मेरे पति का रहना मुश्किल कर दिया है।
उक्त सरवन द्वारा मेरी व मेरे पति की एक झूठी रिपोर्ट पुलिस कोतवाली में कर दी है जबकि ऐसी कोई घटना मेरे पति द्वारा उनके साथ घटित नही की है।