मिशनरी, कार सेवा की तरह हिन्दुओं की सुरक्षा एवं मदद नहीं हुई तो आने वाले समय में पाकिस्तान की तरह हिन्दू हो जायेंगे विलुप्त - Kolaras



कोलारस - वर्तमान परिवेश में हिन्दू कहें या वैष्णव सम्प्रदाय को मानने वाले देश में ही कई स्थानों पर अल्पसंख्यक हो चुके है यदि समय रहते हिन्दू समाज जाग्रत नहीं हुआ और सरकार ने सहयोग नहीं किया तो जो दुर्दशा हिन्दूओं की श्रीनगर में हुई है आने वाले समय में एक - एक कर देश के कई प्रांतों में श्रीनगर जैसी स्थिति पैदा हो सकती है और आने वाले समय में जिस प्रकार पाकिस्तान में 20 प्रतिशत हिन्दू घटकर 2 प्रतिशत तक जा पहुंचे है यही हाल हमें कहीं हमारे ही देश में न देखना पड़े इसके लिये हिन्दू समाज के लोगो को जाग्रत होना पड़ेगा सरकार के ऊपर निर्भर रहना ठीक नहीं है। 

जिस प्रकार हमारे ही देश में ईसाई मिशनरी हिन्दूओं की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य एवं हर प्रकार की मदद ईसाई मिशनरी कर रही है जिससे दक्षिण भारत में करोड़ों की संख्या में निचले तवके के लोग हिन्दू वैष्णव सम्प्रदाय की जगह ईसाई धर्म का पालन करने लगे है यदि हमें सेवा भाव देखना है तो सिक्ख समाज की कार सेवा एवं लंगर में जाकर देखना चाहिये जहां सभी समान भाव से रहते है और समय आने पर एक दूसरे की मदद भी करते है जिसके चलते सिक्ख समाज के लोग कहीं भी रहे संगठन की दम पर सुरक्षित रहते है हम खबर के माध्यम से हिन्दू वैष्णव सम्प्रदाय के संगठन चलाने वाले लोगो से आग्रह करना चाहते है कि वह उपलब्धी हासिल करने वालों का सम्मान तो करें ही साथ ही कमजोर लोगो की मद्द भी कार सेवा की तरह करें अन्यथा आने वाले समय में मद्द करने वाली ईसाई मिशनरी से मजबूरी में हिन्दू वैष्णव सम्प्रदाय के लोग जुड़ेंगे और संगठन के अभाव में कश्मीर की तरह पलायन करना पड़ सकता है और मदद तथा संगठन के अभाव में पाकिस्तान की तरह आने वाले समय में कहीं भारत में भी हिन्दू वैष्णव सम्प्रदाय अल्पसंख्यक संख्या में न जा पहुंचे इसके लिये सभी को संगठित होने के साथ - साथ पात्र लोगो की मदद समय - समय पर करते रहने की आवश्यकता है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म