प्रभारी मंत्री ने किया पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन
शिवपुरी - दशहरा पर्व को पूरे प्रदेश में बड़े उत्साह से मनाया गया इस वर्ष प्रभारी मंत्री ने अपने प्रभार जिलों में पहुंचकर शस्त्र पूजन किया ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी पहुंचे और पुलिस लाइन में उन्होंने शस्त्र पूजन किया इस दौरान शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, कोलारस विधायक महेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव सहित अन्य जन प्रतिनिधि, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, वन मंडल अधिकारी सुधांशु यादव सहित अन्य अधिकारी पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। हमारे त्यौहार भारतीय संस्कृति का प्रतीक हैं। त्यौहार आपसी भाईचारे और सदभाव को बढ़ावा देते हैं। इसलिए इस प्रकार के धार्मिक आयोजन होते रहना चाहिए। त्यौहार को धूमधाम से मनाने की परंपरा बनी रहना चाहिए और आज की युवा पीढ़ी को भी इन आदर्शों को अपनाना चाहिए।
Tags
Shivpuri