बदरवास - कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना क्षेत्र के एक गांव में रेप पीड़िता के घर में एक युवक का शव मिला बताया गया है कि जिस घर में युवक का शव मिला उसी घर की एक महिला ने युवक के खिलाफ रेप मामला दर्ज कराया था सूचना मिलने पर मृतक के परिजन युवक के शव को लेकर थाने पहुंच गए पुलिस ने एक रेप पीड़िता, उसके पति और उसके भाई समेत 6 लोगों पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार बदरवास क्षेत्र के ग्राम बडोखरा के रहने वाले कल्याणसिंह पिता तरवरसिंह धाकड उम्र 65 साल ने बताया कि उसका बेटा बृजेश धाकड उम्र 35 साल रविवार की देर शाम खेत पर पानी देने गया था सुबह 4 बजे गांव के रहने वाले हरिवल्लभ धाकड ने बताया कि गांव के एक घर में ब्रजेश मृत अवस्था में पड़ा हुआ है वहां जाकर देखा तो घर के एक कमरे के दोनों दरवाजे में ताले लगे हुए थे तत्काल सूचना कर मौके पर पुलिस को बुलाया गया इसके बाद कमरे में ब्रजेश का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
मृतक के पिता कल्याण सिंह ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को फोन कर खेत से बुलाया और बाद में उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया जिसके बाद शव को उतारा गया और पीएम कराकर शव परिजनों को सौप दिया उक्त मामले में पुलिस ने जांच प्रारम्भ कर दी है।