कोलारस - कृषि विभाग ने कोलारस परगने के ग्राम बैरसिया, हीरापुरा बोलाज के कृषकों को खेतों की बुवाई के लिए निशुल्क लगभग 125 लोगों को किटें वितरित की गई बता दे कि लगभग 600 किट किसानों को वितरित कर दी गई है ।
जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनमन योजना के तहत ये मिनी किटें वितरित की जा रही हैं। सभी सहरिया आदिवासी कृषकों की केसीसी भी बनवाई जा रही हैं आदिवासियों के खेतों में मिट्टी की जांच भी नि:शुल्क कराना और आदिवासी भाई-बहनों विभिन्न सुविधाएं भी दी जाएंगी।
भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ओपी भार्गव ने कहा, प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना के अन्तर्गत 90 प्रतिशत अनुदान पर स्प्रि कलर एवं ड्रिप यंत्र प्रदान किए जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सहरिया आदिवासी कृषकों के संपूर्ण विकास का अभियान चलाया जाकर आदिवासियों भाई बहनों को लाभान्वित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में कृषि विभाग अधिकारी पवन कुमार द्विवेदी, राहुल दुबे कृषि विस्तार अधिकारी, रवि उपाध्याय, मनीष मिहोरिया एवं विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।