कोलारस - कोलारस अनाज मंडी जोकि बीते 06 दिनों से यानि की 29 अक्टूवर से बंद थी 06 दिन के लम्बे अवकाश के बाद कोलारस अनाज मंडी 04 नवम्बर सोमवार से चालू होगी इस बार कोलारस सहित आस पास के क्षेत्र में मक्का की बम्पर पैदा बार हुई है जिसके चलते कोलारस अनाज मंडी में सोमवार 28 अक्टूबर को 27 हजार कुण्टल रिकॉर्ड पहली बार फसल की आवक कोलारस अनाज मंडी में दर्ज हुई कोलारस अनाज मंडी अपनी एक अलग पहचान बनाये हुये है जिसके चलते कोलारस ही नहीं बल्कि शिवपुरी जिले में दूर - दूर से किसान अपनी फसल बेचने के लिये कोलारस अनाज मंडी में आते है सोमवार को एक साथ आवक होने से किसानों को 200-300रू. प्रति कुण्टल फसल का भाव कम प्राप्त हुआ सोमवार 04 नवम्बर को भी एक साथ बड़े रूप में फसल आने से भाव में कमी देखने को मिल सकती है।
जहां एक ओर कोलारस अनाज मंडी में फसल की बम्पर आवक हो रही है वहीं दूसरी ओर कोलारस के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले मार्गो पर टैक्स चोरी कर फसल मंडी से कम भाव एवं अधिक तोल करने वाले माफिया पुनः सक्रिय हो गये है कोलारस अनाज मंडी से बाहर करीब 2 हजार कुण्टल फसल की आवक कोलारस मंडी से बाहर हो रही है जिसे टैक्स चोर व्यापारी जगह - जगह अपने फड़ जमाऐ बैठे है और कोलारस मंडी को टैक्स चोरी के रूप में प्रतिदिन एक लाख से दो लाख तक चूना लगा रहे है कोलारस मंडी प्रबंधन टैक्स चोर व्यापारियों से मिला हुआ है कोलारस मंडी के भार साधक अधिकारी कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्वत को टैक्स चोर व्यापारियों पर लगाम लगाने के साथ - साथ टैक्स चोर व्यापारियों से बसूली करने वाले मंडी कर्मियों पर कार्यवाही करना चाहिये जिससे मंडी बोर्ड को इन दिनों हो रही टैक्स चोरी की हानि पर लगाम लग सकें।