शिवपुरी - ब्राह्मण समाज का युवक- युवती परिचय सम्मेलन शिवपुरी एवं गुना का संयुक्त रूप से 24 नवंबर 2024 रविवार को गायत्री मंदिर गुना में आयोजित होने जा रहा है अभा ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं कार्यक्रम जिला प्रभारी महावीर मुदगल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस अवसर पर विवाह योग्य विवरण की स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा इसके लिए आयोजन समिति ने तैयारी शुरू कर दी है ब्राह्मण समाज के ऐसे युवक - युवती जो विवाह योग्य हैं के परिचय सम्मेलन हेतु पंजीयन सतत रूप से जारी है जिसका पंजीयन फॉर्म पुरुषोत्तम कांत शर्मा जिला कार्यालय हाथी खाना, महावीर मुदगल माधव विहार कॉलोनी, समाजसेवी राकेश विरथरे अशोक विहार कॉलोनी एवं कैलाश नारायण भार्गव सिटी सेंटर कॉलोनी शिवपुरी से प्राप्त कर सकते हैं पंजीयन फॉर्म भरकर मय दस्तावेज 15 नवंबर 2024 तक जिला कार्यालय हाथी खाना शिवपुरी में जमा किए जा सकते हैं परिचय सम्मेलन को लेकर जिला कार्यालय पर समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी विप्र बंधुओ ने आयोजन को सफल बनाने के अपील की है।