कोलारस अनाज मंडी में मक्‍का का भाव 2700 से 1700 पर पहुंचने तथा मंडी सचिव उपलब्‍ध न होने के कारण किसानों ने किया हंगामा, कई घण्‍टों तक रही डाक बंद - Kolaras



कोलारस - सोमवार को कोलारस कृषि उपज मंडी में रविवार के अवकाश के बाद फसल लेकर पहुंचे किसानों की भारी भीड मंडी में सबसे अधिक मक्‍का की सफल लेकर पहुंचे किसानों ने भाव कम मिलने के चलते किया हंगामा मौके पर पहुंंचे राजस्‍व अधिकारी प्रभारी तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन बता दे कि हंगामा के चलते व्यापरियों और मंडी कर्मचारियों को डाक बंद करनी पड़ी हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची बताया गया कि मंडी सचिव के मौके पर मौजूद न होने के चलते किसानों को समझाइस देने वाला कोई नहीं मिला किसानों के हंगामे के चलते कुछ समय के लिये मंडी में डाक लगना बंद रही बाद में मौके पर पहुंचे प्रभारी तहसीलदार सचिन भार्गव ने उचित भाव में मक्का खरीदी का आश्वासन देकर किसानों को समझाइस दी तब कहीं जाकर बडी मसक्‍कत के करीब 2 घंटे बाद मंडी में व्‍यापारियों द्वारा डाक लगना शुरू हो सका।
फसल के कम भाव को लेकर किसानों ने किया हंगामा -
जानकारी के मुताबिक़ कोलारस अनाज मंडी इन दिनों मक्के की भारी आमद हो रही हैं। इसके चलते सोमवार को मंडी कर्मचारी और व्यापारियों ने मिलकर 11 बजे के बजाय सुबह 10 बजे मक्के की डाक लगाना शुरू कर दी थी। शुरुवात में करीब 10 से 12 ट्रालियों की डाक लग सकी थी। लेकिन कुछ किसानों ने कम भाव मिलने के चलते मंडी में हंगामा कर दिया। किसानों का आरोप था कि उनकी फसल का महज 1700 से लेकर 1900 रूपये पार्टी क्विंटल का भाव लगा रहे थे। जबकि इससे पहले 2200 के ऊपर नीचे मक्के का भाव किसानों को मिला था। मक्के की ज्यादा आमद के चलते उनकी फसल के ओने पोन भाव में खरीदने का प्रयास किया जा रहा हैं।
अब तक आने वाली सफल में सबसे ज्‍यादा मक्‍का सोमवार को 35 हजार क्विंटल के करीब -
कोलारस अनाज मंडी ने इस बार मक्का की खरीदी के मामले में इतिहास रच रही हैं यहां हर रोज हजारों क्विंटल मक्का किसान लेकर पहुंच रहे हैं। कोलारस मंडी में हर रोज 1000 ट्रॉली मक्का की खरीदी हो रही हैं इसके बाद कॉलेज ग्राउंड में भी मक्के से भरी ट्रॉलियों की डाक लगाईं जा रहे हैं। बता दें कि शनिवार रविवार को मंडी बंद रहने से और शिवपुरी की पिपरसमा मंडी बंद रहने से कोलारस की अनाज मंडी में करीब 40 हजार क्विंटल मक्का करीब 1500 से 2000 ट्रॉलियों में भरकर किसान पहुंचे हैं। यहां मंडी से लेकर कोलारस का कॉलेज ग्राउडं ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से भरा पड़ा हुआ हैं।
इनका कहना - सोमवार की सुबह मंडी में मक्के की डाक लगना शुरू हो गई थी लेकिन कुछ किसानों की मक्के की फसल का भाव नमी के चलते व्यापारियों ने कम लगाया जिसको लेकन किसान नाराज हुये मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाइस दी गई जिसके बाद मंडी में खड़े होकर डाक लगवाया तथा अन्य किसानों की मक्के की फसल 2150 रूपये के आसपास खरीदी गई थी - प्रभारी तहसीलदार सचिन भार्गव

इनका कहना - रविवार अवकाश होने के चलते सोमवार को किसान भाई अपनी सफल बेचने के लिये अधिक संख्‍या में पहुंचे थे जिसके चलते हम व्‍यापारियों ने सुबह 11 की जगह 10 बजे से मंडी में डाक लगना शुरू की गई लेकिन कुछ किसानों की मक्के की फसल में नमी अधिक होने के चलते भाव कम लगाया जिससे किसान भाई नाराज हो गये और हंगामा करने लगे लेकिन सूचना के बाद मौके पर प्रभारी तहसीलदार सचिन भार्गव एवं पुलिस अमला पहुंचा और किसान भाईयों को समझाइस दी जिसके बाद मंडी डाक शुरू की गई - व्‍यापारी समिति अनाज मंडी कोलारस

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म