सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना पुलिस की हैं जहां पुलिस ने 5 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है खनियाधाना पुलिस ने एक लाख 10 हजार रुपये का गांजा एवं एक बाइक बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार सूचना के बाद थाना खनियाधाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के कच्चे रास्ते पर पहाड़िया के पास बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा था तलाशी लेने पर बोरी में पांच किलो गांजा बरामद हुआ था दोनों आरोपियों ने अपना नाम विवेक पिता शिशुपाल लोधी और पुष्पेंद्र पिता सुरेश वंशकार बताया था दोनों आरोपी ग्राम गरेठा थाना पिछोर के रहने वाले हैं।
इनका कहना है - इस मामले में एक लाख दस हजार रुपए का साढ़े पांच किलो गांजा और एक बाइक (MP32ZC4027) जब्त कर विवेक पिता शिशुपाल लोधी और पुष्पेंद्र पिता सुरेश वंशकार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है - सुरेश शर्मा खनियाधाना थाना प्रभारी
Tags
Shivpuri