71 वे अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का हुआ शुभारंभ - Shivpuri

सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिला सहकारी संघ के प्रबंधक  ने बताया कि 71 वे अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का शुभारंभ गतदिवस किया गया वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव द्वारा सहकारी ध्वजारोहण कर दीप प्रज्वलित किया और सहकारी गीत का गायन किया गया' सहकारिता मंत्रालय की नई पहल से सहकारिता आंदोलन का सुदृढ़ीकरण' विषय पर यह सप्ताह मनाया जा रहा है।

अंकेक्षण अधिकारी सुधीर सिंह कुशवाहा द्वारा सहकारी संस्था विहीन पंचायत पर दुग्ध एवं मत्स्य संस्थाओं के गठन के लिए ग्रामीण कृषकों को जोड़ने एवं सहकारी आंदोलन को सुदृढ़ करने पर अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में सहकारी बंधु गोकुल गोयल मार्केटिंग, जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्यादित शिवपुरी देवेंद्र भार्गव, दीपक कुशवाह, मोहन कुमार शाक्य और नितिन बाथम उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में जिला संघ प्रबंधक द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए सहकारिता से ग्रामीणों को जोड़ने के लिए संकल्पित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म