भाजपा नेता एवं समाज सेवी मांगीलाल शर्मा जी के पुत्र गिर्राज शर्मा का दु:खद निधन, अस्थि संचय मंगलवार को - Kolaras


कोलारस - कोलारस के ग्राम सेसई के वरिष्ठ भाजपा नेता मंगीलाल शर्मा (श्रीधर ) के बेटे डॉ. गिर्राज शर्मा का रविवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया  डॉ. गिर्राज शर्मा प्राईवेट क्लिनिक ग्राम सेसई मे चलाते थे आसपास के वीस गॉवों के ग्रामीण इलाज कराने आते थे उनकी विषेशता थी कि वह रात्रि में भी सीरियस मरीज को टीटमेन्ट देते थे पैसे न होने पर भी वह दवाई दे देते थे क्षेत्र में लोकप्रिय थे उनका व्यवहार एवं स्वभाव सरल था वह 48 वर्ष के थे इस दुखद समाचार सुनते ही चारो तरफ शोक की लहर फैल गई उनकी अंतिम यात्रा रविवार को निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में समाज एवं दूर दराज के ग्रामीणजन भारी संख्या में शामिल हुए। 

शोक व्यक्त करने वालों में विधायक महेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति नेहा-अमित यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता ओ०पी० भार्गव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमारिया, देवेन्द्र भार्गव शिक्षक, हरीश भार्गव वरिष्‍ठ पत्रकार, नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, रामभरोसी शर्मा, कल्याण सिंह रघुवंशी, जिला भृगु ट्रस्ट के अध्यक्ष वी०के० शर्मा, जिला भार्गव समाज अध्यक्ष महेश भार्गव, ब्राह्मण समाज के प्रदेश संयोजक रामजी व्यास, कोलारस भार्गव समाज अध्यक्ष रामेश्वर भार्गव, डॉ. राजेश भार्गव, आदित्‍य चौबे, महेश भार्गव, भडौता वाले रामजी भार्गव, दीपक भार्गव, श्रीराम गौड, प्रदीप गौड, अरूण  शर्मा, मोन्‍टी शर्मा, राजकुमार भार्गव पर्षद, राम सडैया, गोलू गौड, अमन भार्गव, अमन खैमरिया, कल्‍लू खैमरिया, आकाश शर्मा, आकाश खैमरिया सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म