प्रधानमंत्री योजना अन्तर्गत किसानों को कृषि विभाग ने निशुल्क किट वितरित - Kolaras



कोलारस - कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नमुप (जनमन) योजना के अन्तर्गत  आदिवासियों कृषकों को निशुल्क मसुर जनपद अध्यक्ष दादा भरतसिह  चौहान एवं भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य ओ०पी० भार्गव द्वारा दी गई जिसमें वैरीखैडी के भरत आदिवासी' रामजीलाल आदिवासी सर वन आदिवासी, राजकुमारी आदिवासी' कल्याण आदिवासी सहित 35' ग्राम डोगुरपुर की अनीतावाई अमानिया आदिवासी, बुद्धों आदिवासी बुद्धो आदिवासी मीना आदिवासी सुरेश आदिवासी सुरेश' आदिवासी यों सहित  45. आदिवासियो की आठ किलोग्राम की निशुल्क मसूर की किट वितरित की गई जनपद अध्यक्ष भरतसिह चौहान ने बीज को बोकर आदिवासियों से लाभ उठाने की बात कही कार्यक्रम मे वारिष्ठ कृषि अधिकारी पवन द्विवेदी कृषि अधिकारी अंकित गुप्ता 'रवि उपाध्याय' राहुल दुवे सहित अनेक विभाग के कर्मचारी मौजुद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म