अशोकनगर - प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अशोकनगर के समीप स्थित ग्राम टकनेरी में टकनेरी सरकार शालुव सर्वेश्वर पक्षीराज आकाश भैरव मंदिर पर मार्गशीर्ष अष्टमी दिनांक 23 नवंबर 2024, शनिवार को श्री भैरव जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।लगभग 27 वर्षों से यह आयोजन अक्षरपीठ के तत्वाधान में पं.कैलाशपति द्वारा आयोजित किया जाता है इस वर्ष भी श्री भैरव जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
आचार्य रामचंद्र शास्त्री(उज्जैन) द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम प्रातः 11:00 बजे श्री भैरव पूजन एवं भैरवाष्टक पाठ होगा, तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है।
इसके बाद सायंकाल ठीक 6:00 बजे हर हर महादेव उद्घोष एवं 6:15 पर महाआरती का आयोजन किया गया है। तत्पश्चात प्रसाद वितरण होकर कार्यक्रम संपन्न होगा।
आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होकर दर्शन एवं पुण्य लाभ ग्रहण करने की अपील की गई है।