विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों को गणित विज्ञान में प्रोत्साहित करना - भार्गव
व्यावहारिक प्रयोगों एवं सिद्धांतों से छात्रों का मानसिक विकास होता है - राहुल
कोलारस - कोलारस विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी शासकीय एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलारस पर आयोजित की गई जिसमें 70 से अधिक माडल, 25 चार्ट, सोलो सोंग आदि सम्मिलित हुये जिससे छात्र छात्राओ द्वारा माडल व चार्ट जो उनके द्वारा बनाया गया था बहुत ही अच्छी शैली में उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया विकासखंड में नौ जनशिक्षा केन्द्र से विद्यार्थियों ने भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओ.पी. भार्गव भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य एव विकास खंड शिक्षा अधिकारी राहुल भार्गव एव प्राचार्य विवेक महिन्द्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सर्वप्रथम मां सरस्वती का वंदन दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर ओ पी भार्गव व सभी अतिथि गण द्वारा कार्यक्रम का शुभराम्भ किया गया कोलारस बी आर सी सी के पी जैन व उनकी टीम ने सभी आगंतुक का माल्यार्पण कर स्वागत किया मुख्य अतिथि ओ पी भार्गव जी ने बताया कि प्रयोग के माध्यम से कोई भी पाठ्यक्रम अच्छे से समझ आ सकता है विज्ञान प्रदर्शनियों का मुख्य उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक प्रयोगों और परियोजनाओ के माध्यम से वैज्ञानिक अवधारणाओं और सिद्धान्तों का पता लगाने के लिए प्रोत्सहित करना है इस प्रकार की प्रदर्शनियों से तथा विद्यार्थियो की रचनात्मक,सृजनात्मक शैली का विकास होता है बीईओ राहुल भार्गव महेन्द्रा ने भी विद्यार्थियो की रचनात्मक व वैज्ञानिक शैली की प्रशंसा की अंत में कोलारस बीआरसी केपी जैन द्वारा समस्त आगंतुक का आभार प्रदर्शन व छात्र छात्राओ को आगे जिले स्तर पर चयनित हेतू अग्रिम शुभकामनाए दी कार्यक्रम में अभिषेक जैन ने व्यवस्था ,अवधेश धाकङ,रिजवाना खान निर्णायक व राजेश महते दुर्गेश शर्मा, जफर मौ कुरैशी, सुरेन्द्र लोधी, गौरव त्रिपाठी, प्रदीप नरवरिया राजेश धाकड, श्रवण वाथम, अविनाश भार्गव, रामदयाल ओझा, ब्रजेश गोलिया ,अनिल सरीन,मनोज गुप्ता, प्रियंका, राकेश, कमरलाल, जसराम आदि समस्त बीआरसी स्टाफ व कन्या कोलारस स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा । कार्यक्रम का सफल संचालन अभिषेक जैन द्वारा किया गया ।